<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सुपरस्टार सलमान की खान की फिल्म 'रेस 3' कमाई के रेस में इतनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है कि उसका मुकाबला करना बाकी सितारों के लिए बहुत मुश्किल भरा होगा. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानि सोमवार का टेस्ट भी पास कर लिया है. कामकाज वाले दिन भी इस फिल्म ने 14.24 करोड़ की कमाई की है. हालांकि बाकी तीन दिनों के मुकाबले ये कमाई करीब 51.18 फीसदी कम है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने चार दिनों में 120 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने 'रेस 3' की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डे-वाइज कलेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म को पहले दिन 29.17 करोड़ की ओपेनिंग मिली. दूसरे दिन छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और इसने 38 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म को बढ़त मिली और इसने 39.16 करोड़ की कमाई कर ली. चौथे इसने 14.24 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर ये फिल्म चार दिनों में कुल 120.71 करोड़ की कमाई कर चुकी है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Race3?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Race3</a> puts up a STRONG TOTAL on Mon... Decline on Mon [vis-à-vis Fri: 51.18%]… Mass circuits/single screens are holding very well, while plexes have started sliding downwards... Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr, Mon 14.24 cr. Total: ₹ 120.71 cr. India biz.</p> — taran adarsh (@taran_adarsh) <a href="https://twitter.com/taran_adarsh/status/1008944840954949632?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2018</a></blockquote> <strong>तीन दिन में ही तोड़ा 'रेस' सीरिज की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड</strong> <strong>'रेस' और 'रेस 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 'रेस' सीरिज की ये तीसरी फिल्म है. तीन दिनों में ही इसने पिछली दोनों फिल्मों की लाइफटाइम कमाई से ज्यादा कमा लिए.</strong> <ul> <li>'रेस' सीरिज की शुरुआत 2008 में हुई. 'रेस' में सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी नजर आए. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ की कमाई की थी. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 104 करोड़ की कमाई की.</li> <li>'रेस 2' में सैफ अली खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस, अमीषा पटेल और अनिल कपूर नजर आए. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 94 करोड़ (Gross 127 करोड़) की कमाई की. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 162 करोड़ कमाए.</li> </ul> बता दें कि 'रेस 3' की स्टारकास्ट लगभग पूरी तरह चेंज है, पिछली सीरिज से सिर्फ अनिल कपूर और जैकलीन ही इस फिल्म में हैं. इसके अलावा सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. <strong>'</strong>रेस 3' का बजट 150 करोड़ है. जिस रफ्तार में ये फिल्म कमाई कर रही है उससे तो यही लगता है कि ये आंकड़ा जल्द ही पार हो जाएगा. <strong><a href="http://abpnews.abplive.in/bollywood/how-race-3-is-different-from-race-and-race-2-889197">आखिर 'रेस 3' में कहां मात खा गए सलमान खान, जानें पिछली फिल्मों में क्या था खास</a></strong> इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. टिप्स इंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया है. बता दें कि इस फिल्म को समीक्षकों ने रेस सीरिज की पिछली फिल्मों की तुलना में खराब बताया है. इसे अच्छी रेटिंग भी नहीं मिली है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को 1.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''अगर आप सलमान खान के फैन हैं तो भी आपने उनसे ऐसी फिल्म को उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं की होगी. लेकिन अगर आप 'रेस' सीरिज के फैन हैं तो इसे देखकर आप टॉर्चर होने जैसा महसूस करेंगे. आप हर सीन में 'रेस के पुराने खिलाड़ी' सैफ अली खान को मिस करेंगे. इस फिल्म में जैकलीन एक सीन में कहती हैं, 'इतने झटके, आखिर ये कब खत्म होगा.' फिल्म देखते समय आपको भी यही लगता है कि आखिर ये कब खत्म होगा.'' <strong><a href="http://abpnews.abplive.in/bollywood/race-3-movie-review-rating-salman-khan-jacqueline-fernandez-boby-deol-anil-kapoordaisy-shah-saqib-salim-888886">पढ़ें रिव्यू</a></strong> https://youtu.be/D9kxpUcWID0
from bollywood https://ift.tt/2lktNEN
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Tuesday, 19 June 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment