Bollywood - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 19 June 2018

Bollywood

<strong>नई दिल्ली:</strong> रणबीर कपूर भले ही इस बात पर जोर दे रहे हैं कि 'संजू' में परेश रावल के साथ काम करना प्रेरणादायक रहा है, लेकिन परेश का मानना है कि युवा अभिनेता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. परेश और रणबीर ने राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित बायोपिक 'संजू' में सुनील दत्त और संजय दत्त का किरदार निभाया है. रणबीर की प्रशंसा करते हुए परेश ने कहा, "मैंने विभिन्न कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन रणबीर के साथ काम करना कुछ और है. वह बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और मैं आपको बता देता हूं कि पर्दे पर संजय दत्त की भूमिका निभाना आसान नहीं है." उन्होंने कहा, "जिस तरह रणबीर ने उनके किरदार का आत्मसात किया है वह बेहतरीन है. वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं." <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Sanju?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Sanju</a> is a celebration of the special bond between a father and his son. Watch an exclusive father-son moment from the film. Releasing 29th June.<a href="https://twitter.com/hashtag/JaaduKiJhappi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JaaduKiJhappi</a> <a href="https://twitter.com/RajkumarHirani?ref_src=twsrc%5Etfw">@rajkumarhirani</a> <a href="https://twitter.com/VVCFilms?ref_src=twsrc%5Etfw">@VVCFilms</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/RajkumarHiraniFilms?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RajkumarHiraniFilms</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/FathersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FathersDay</a> <a href="https://t.co/MMrlFDiNOk">pic.twitter.com/MMrlFDiNOk</a></p> — Fox Star Hindi (@foxstarhindi) <a href="https://twitter.com/foxstarhindi/status/1008255047031926785?ref_src=twsrc%5Etfw">June 17, 2018</a></blockquote> वहीं, इससे पहले परेश ने अपने किरदार को लेकर कहा था कि ये बेहद खास रोल है. परेश ने बताया, "सुनील दत्त साहब आयरनमैन थे. चाहे नरगिस की बीमारी हो, बेटे के मादक पदार्थो की चपेट में आना, जेल जाना, दोनों बेटियों को संभालना हो या उनके राजनीतिक करियर की उठापटक, इतने संघर्षो का सामना करते हुए अपने मूल्यों और सिद्धांतों को कोई साधारण शख्स कायम नहीं रख सकता." परेश कहते हैं, "सुनील साहब वही शख्स हैं, जिन्होंने मुंबई दंगों के दौरान अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. ये वही इंसान हैं, जिन्होंने यहां से अमृतसर तक पदयात्रा की थी, उस वक्त माहौल बहुत खराब था और रास्ते में उन्हें कोई भी अपनी गोली का निशाना बना सकता था. जिंदगी हर कोई जीता है, लेकिन अपने सम्मान और चरित्र को बरकरार रखके जीवन जीना आम बात नहीं है." बता दें फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

from bollywood https://ift.tt/2JWIUPs

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages