Indian news - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 19 June 2018

Indian news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने के फैसले को लेकर आज बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उसने राज्य को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी की घोषणा के बाद केजरीवाल ने कई ट्वीट किए. इनमें उन्होंने नोटबंदी का भी जिक्र किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया , ‘‘ बर्बाद करने के बाद बीजेपी कश्मीर में गठबंधन से बाहर हो गई. क्या बीजेपी ने हमसे यह नहीं कहा था कि नोटबंदी से कश्मीर में आतंकवाद की कमर टूट गयी ? तब क्या हुआ ?’’</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">After ruining it, BJP pulls out of Kashmir</p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1009011694939631617?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><code></code></p> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Didn’t BJP tell us that demonetisation had broken the back of terrorism in Kashmir? Then what happened? <a href="https://t.co/S9nyOMocKl">https://t.co/S9nyOMocKl</a></p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1009016389783441409?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2018</a></blockquote> गौरतलब है कि बीजेपी ने पीडीपी के साथ जम्मू कश्मीर में करीब तीन साल तक गठबंधन सरकार में रहने के बाद सरकार से समर्थन वापसी की आज घोषणा कर दी. बीजेपी ने कहा कि राज्य में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवाद के चलते सरकार में बने रहना मुश्किल हो गया था. <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन देने से मना किया </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच कांग्रेस ने पीडीपी को समर्थन ना देने का एलान किया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम बनी आजाद ने कहा, ''जो कुछ भी हुआ वह अच्छा है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को राहत मिलेगी. बीजेपी ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया और अब उन्होंने समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी-पीडीपी के तीन साल के शासन के दौरान सबसे अधिक सुरक्षाबलों और कश्मीरी नागरिकों की मौत हुई है.''</p>

from india-news https://ift.tt/2I2kxOp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages