Indian news - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 19 June 2018

Indian news

<p style="text-align: justify;"><strong>रांची:</strong> टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के रांची के दो फ्लैट नीलाम होने वाले हैं. 1100 वर्गफीट और 900 वर्गफीट के ये दो फ्लैट कमर्शियल हैं. दोनों ही फ्लैट रांची के डोरंडा में शिवम प्लाजा नाम की बिल्डिंग में हैं. आरोप है की बिल्डर दुर्गा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के हुडको का लोन नहीं चुका पाने के कारण हुडको (हाउसिंग अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) यह फ्लेट नीलाम करने जा रहा है. इसका खामियाजा धोनी को उठाना पड़ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीलामी की तैयारी शुरू कर दी गई है</strong> रांची के पॉश इलाके में स्थित शिवम प्लाजा में पहले और चौथे तल्ले में धोनी के दो कॉमर्शियल फ्लैट है. लेकिन हुडको ने शिवम् प्लाजा का नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए दो बार अलग-अलग मूल्यांकन कराया गया है. इलाहाबाद स्थित कर्ज वसूली अपीलीय न्यायाधिकरण में नीलाम की आधार राशि तय करने की अपील की गई है. न्यायाधिकरण की ओर से छह करोड़ कर्ज की राशि के लिए उचित सूद और हर्जाने की राशि के मुताबिक नीलाम की आधार राशि तय होगी. नीलामी से मिली राशि में से इतना हुडको अपने खाते में ले लेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हुडको के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में बिल्डर</strong> नीलामी लोन वाली पूरी परियोजना यानी बिल्डिंग की होगी. यानी उसमें बिक चुके फ्लैट भी इसमें शामिल होंगे. हालांकि दुर्गा डेवलपर्स के निदेशक मानते हैं कि हुडको के साथ उनका लोन को लेकर विवाद जरूर है लेकिन वो धोनी के दो फ्लैट का सेटलमेंट दूसरे जगह कर चुके हैं. जहां तक ग्राउंड फ्लोर पर धोनी के फ्लैट की बात है उसका तीन करोड़ का भुगतान हुडको को कर दिया गया है. वहीं वो हुडको के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12 करोड़ 95 लाख का था लोन</strong> दुर्गा डेवलपर्स ने शिवम प्लाजा बनाने के लिए हुडको से 12 करोड़ 95 लाख लोन लिया था. इसे जी+10 फ्लोर का बनना था. इसी बीच जमीन मालिक से दुर्गा डेवलपर्स का विवाद हो गया. इस कारण छह करोड़ देने के बाद हुडको ने दुर्गा डेवलपर्स के लोन का बाकी का हिस्सा रोक दिया. बिल्डिंग जी+6 फ्लोर बनने के बाद ही रुक गई. लोन चुकाने में देरी के कारण हुडको ने कंपनी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया. धोनी ग्राउंड फ्लोर पर स्थित अपने दोनों फ्लैटों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए दे चुके हैं. इसके बाद भी इस प्रॉपर्टी का उनके हाथ से निकलना तय माना जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ठगा महसूस कर रहा है धोनी का परिवार </strong>वैसे धोनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी ने हुडको पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हुडको की साजिश के कारण यह प्रोजेक्ट डेड हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन करोड़ चुका दिए हैं. लेकिन हुडको ने दुर्गा डेवलपर को लोन दिया था तो इसका नोटिस बिल्डिंग में क्यों नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि उनको कैसे पता लगेगा की बिल्डिंग लोन लेकर बनाई गई है. उनका कहना है कि बिल्डर और हुडको ने मिलकर हमें फंसा दिया.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल इस मामले में हुडको का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन इतना तो तय है की अगर बिलन्डिंग निलाम हुई तो बिल्डर और हुडको की गलती का खामियाजा टीम इंडिया के स्टार धोनी को भुगतना पड़ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य बड़ी ख़बरें </strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/delhi-9th-day-of-arvind-kejriwals-protest-ias-association-ready-for-talk-891368">धरने का 9वां दिन: बातचीत के लिए तैयार IAS एसोसिएशन, कांग्रेस बोली- अवसरवादी हैं केजरीवाल </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/law-minister-says-dont-question-govts-intention-on-next-cjis-appointment-891316">अगले चीफ जस्टिस के सवाल पर कानून मंत्री ने कहा- सरकार की नीयत पर सवाल मत उठाइए </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/business/icici-bank-appoints-sandeep-bakhshi-as-coo-kochhar-to-remain-on-leave-891330">जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी चंदा कोचर, संदीप बख्शी होंगे ICICI बैंक के नए सीओओ </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/uttar-pradesh-mob-kills-man-on-information-of-cow-slaughter-in-hapur-891369">यूपी: हापुड़ में गो हत्या के आरोप में शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 25 के खिलाफ केस दर्ज </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/india-news/daati-maharaj-accused-of-rape-may-be-present-in-crime-branch-tommorow-891379">रेप के आरोपी दाती महाराज ने पेशी के लिए पुलिस से मांगी दो दिन की मोहलत </a></strong><strong><a href="http://abpnews.abplive.in/gadgets/google-pixel-2-128gb-selling-for-rs-10999-moto-x4-for-rs-6999-on-flipkart-891318">Flipkart Super Value Week: 70,000 रुपये वाला Google Pixel 2 महज 10,999 रुपये में खरीदें</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2t5VQfA

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages