gadgets - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 July 2018

gadgets

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी J4 इस साल मई महीने में लॉन्च किया था और अब इस फोन की कीमत में कटौती की गई है. एंड्रॉयड ओरियो के साथ आने वाले इस फोन की नई कीमत 9,490 रुपये होगी. भारत में गैलेक्सी J4 के दो वोरिएंट 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम / 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.</p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग ने 2 जीबी रैम वाले गैलेक्सी J4 को 9990 रुपये में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 500 रुपये कम कर दी गई है. वहीं 3 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. ये जानकारी मुंबई के मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है. .ये नई कीमत एमेजन इंडिया पर भी इस फोन के साथ अपडेट कर दी गई है. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये कटौती स्थाई है या अस्थाई तौर पर की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है गैलेक्सी J4 की खासियत?</strong></p> <p style="text-align: justify;">ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर काम करता है. गैलेक्सी J4 में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्डकोर Exynos 7570 SoC दिया गया है औऱ 2 जीबी की रैम दी गई है. 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऑप्टिक्स की बात करें तो गैलेक्सी J4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. ये रियर कैमरा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो LED सेल्फी फ्लैश के साथ आता है. सैमसंग के नए फोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है. जो 20 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है. इसमें कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक ऑप्शन दिए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गैलेक्सी J4 सैमसंग मॉल एप के साथ आता है. इसमें यूजर किसी भी प्रोडक्ट की एक तस्वी क्लिक करके उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आसानी से सर्च कर सकता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आपको कोई बैग पसंद आता है और आप वही बैग खरीदना चाहते हैं तो इसकी तस्वीर क्लिक करें और सैमसंग मॉल आपको तस्वीर के जरिए बताएगा कि आखिर कहां ये प्रोडक्ट आप खरीद सकते हैं.</p>

from gadgets https://ift.tt/2NrBRzt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages