Indian news - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 July 2018

Indian news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में रहे वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन अटकलों पर मिश्रा ने टिप्पणी करने से इनकार किया है.</p> <p style="text-align: justify;">दो बार राज्यसभा सांसद रहे चंदन मित्रा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मैंने इस्तीफा दे दिया है. मैं किसी पार्टी के साथ जाऊंगा और कब जाऊंगा इसपर फैसला नहीं लिया है. मैं इसका खुलासा नहीं कर रहा हूं.'' वहीं सूत्रों का कहना है कि मित्रा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. टीएमसी के एक नेता के मुताबिक, 21 जुलाई को कोलकाता में पार्टी की शहीदी दिवस रैली में मित्रा के उपस्थित रहने की संभावना है.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">I have given resignation. I have not decided when or where I will join, I am not going to disclose it: Former Rajya Sabha MP Chandan Mitra to ANI</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1019536231783370753?ref_src=twsrc%5Etfw">July 18, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें पश्चिम बंगाल में बीजेपी लगातार अपना जनाधार मजबूत करने में जुटी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित किया था. मुकुल रॉय समेत टीएमसी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे समय मित्रा ने बीजेपी से इस्तीफा दिया है. हालांकि मित्रा का खास जनाधार नहीं रहा है. वे 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद पश्चिम बंगाल के हुगली से चुनाव हार गये थे और तीसरे स्थान पर रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/before-the-discussions-on-the-no-confidence-motion-congress-parliamentary-party-meeting-today-916808">अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले BJP का सांसदों को व्हिप जारी, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक भी आज</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, मित्रा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते हैं. उन्हें 2003 में राज्यसभा में मनोनीत किया गया था. उस वक्त बीजेपी नीत एनडीए की सरकार थी. वहीं, दूसरी बार वह पार्टी के टिकट पर 2010 में मध्य प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुने गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के तहत पार्टी में उनके पास मामूली संगठनात्मक जिम्मेदारी ही बची रह गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/swami-agnivesh-attack-case-fir-registered-against-eight-peoples-916796">अग्निवेश पर हमला: BJP से जुड़े 8 नेताओं पर केस दर्ज, पुलिस ने 92 लोगों को बनाया आरोपी</a></strong></p>

from india-news https://ift.tt/2mr3A7X

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages