sports - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 18 July 2018

sports

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ के पांच में से तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस चयन की खास बात ये है कि 20 साल के आतिशी बल्लेबाज़ और वीकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">ऋषभ पंत का चयन एक ऐसे समय पर हुआ है जब सोशल मीडिया पर पूर्व कैप्टन और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के वनडे से संन्यास की चर्चा जोरों पर है. बता दें कि अगले साल क्रिकेट विश्व कप भी है. ऐसे में ऋषभ के लिए बैट्समैन के साथ-साथ वीकेटकीपर के तौर पर खुद को साबित करने का मौका मिल गया है. अगर धोनी वनडे टीम से बाहर होते हैं तो ऋभ पंत के लिए टीम में अपनी पक्की जगह करने का सुनहरा मौका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या रहा है ऋभ पंत का खेल?</strong> इंडिया ए की ओर ऋषभ पंत ने बेमिसाल खेल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स और अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे ऋषभ ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. फर्स्ट क्लास मैचों में 22 मैच खेलने वाले ऋषभ का औसत 54 रन रहा है. 55 टी-20 मैचों में उनका औसत 36.53 का रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/2L2g44A" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सीरीज़ गंवाने से निराश विराट कोहली ने 'इन्हें' ठहराया हार के लिए जिम्मेदार </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2JxNZfS" target="_blank" rel="noopener noreferrer">ENGvsIND: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, स्टार की हुई टीम में वापसी</a></strong></p>

from sports https://ift.tt/2L2g5FG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages