sports - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 18 July 2018

sports

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> इंग्लैंड ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. लेकिन मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने भारतीय फैंस के बीच एक उत्सुकता बढ़ा दी है. ये सस्पेंस है धोनी की रिटायरमेंट. जब भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ रहे थे तो धोनी ने अंपायर से जाते हुए गेंद अपनी तरफ मांगा और अपने हाथों में लेकर चलने लगे. इस कदम के बाद कई लोगों को लग रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने अपना आखिरी वनडे खेला है और अब वो वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीसरा वनडे</strong></p> <p style="text-align: justify;">पहले गेंद और फिर बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने भारत को पस्त कर ये वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसी साथ भारत की लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर फुल स्टॉप लग गया है. इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन ही बना सकी. इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 44.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. तीन मैचों की सीरीज इस मैच से पहले 1-1 की बराबरी पर थी. तीसरा मैच निर्णायक था जहां मेजबान ने भारत को एकतरफा तरीके से मात दे टी-20 सीरीज में मिली हार का हिसाब बराबर किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धोनी की रिटायरमेंट</strong></p> <p style="text-align: justify;">धोनी जब ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने अंपायर से मैच बॉल मांगी जिसको लेकर फैंस और क्रिकेट प्रेमियो के बीच ये कहा जा रहा है कि धोनी ने अपना आखिरी वनडे खेला था और अब वो वनडे क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं. बता दें कि कुछ इसी तरह एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास लिया था. साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान धोनी ने स्टंप्स को अपने हाथों में ले लिया था. हालांकि ऐसा कोई खिलाड़ी तभी करता है जब टीम जीतती है लेकिन वो मैच ड्रॉ रहा था.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Here's the video of the MS Dhoni taking the ball from umpires after the game. <a href="https://twitter.com/hashtag/ENGvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvIND</a> <a href="https://t.co/C14FwhCwfq">pic.twitter.com/C14FwhCwfq</a></p> — Sai Kishore (@KSKishore537) <a href="https://twitter.com/KSKishore537/status/1019298145447174146?ref_src=twsrc%5Etfw">July 17, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>वीडियो हुआ वायरल</strong></p> <p style="text-align: justify;">धोनी के जरिए अंपायर से मैच बॉल लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. धोनी को लगातार उनके धीमी पारी के लिए फैंस की तरफ से आलोचना सुनना पड़ा रहा था. कई लोगों का मानना था कि धोनी में अब वो बात नहीं रही और वो पहले की तरह तेज नहीं खेल सकते. धोनी ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 37 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद उन्हें फैंस की तरफ आलोचना झेलना पड़ा था. इसके बाद धोनी के बचाव में विराट कोहली और असिस्टेंट कोच संजय बांगर को आना पड़ा. वहीं कल के मैच में भी धोनी ने मात्र 42 रन बनाए जहां उन्होंने 66 गेंदो का सामना किया और कई सारे डॉट बॉल्स खेले.</p>

from sports https://ift.tt/2LpasRC

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages