sports - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 19 July 2018

sports

<p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता:</strong> एक स्थानीय कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां को दिए चेक के बाउंस हो जाने पर तलब किया है. इस बात की जानकारी हसीन के वकील ने दी. हसीन जहां ने अलीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में चेक के भुगतान ना होने पर लिखित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था.</p> <p style="text-align: justify;">हसीन के वकील ने बताया कि अलीपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20 सितंबर को पेश होने के लिए शमी को सम्मन जारी किया है. वकील ने कहा कि शमी ने उनसे अलग रह रही पत्नी हसीन को गुजारा भत्ते के तौर पर दिए गए चेक में भुगतान रोक दिया. जब बैंक में उसे जमा किया गया तब वह चेक बाउंस हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">मोहम्मद शमी हाल ही में पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद चर्चा में आए थे. हसीन जहां ने हत्या का प्रयास, दूसरे महिला से संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप लगाए थे. उन्होंने शमी और उनके परिवार वालों के खिलाफ कोलकाता में आठ मार्च को एफआईआर दर्ज कराई थी. हालांकि, शमी को पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा से पैसे लेने के मामले में प्रशासकों की समिति (सीओए) से क्लीनचिट मिल गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a href="https://ift.tt/2L2g44A" target="_blank" rel="noopener noreferrer">सीरीज़ गंवाने से निराश विराट कोहली ने 'इन्हें' ठहराया हार के लिए जिम्मेदार </a></strong><strong><a href="https://ift.tt/2LiWbpo" target="_blank" rel="noopener noreferrer">विराट को हारता देख मैदान पर कुछ ऐसा हुआ अनुष्का शर्मा का हाल</a></strong></p>

from sports https://ift.tt/2JA5X1p

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages