<p style="text-align: justify;"><strong>इस्लामाबाद:</strong> पाकिस्तान में आने वाली 25 जुलाई को हो रहे आम चुनावों में ईश निंदा (ब्लासफेमी) कानून का समर्थन करने वाले और वैश्विक आतंकवाद में शामिल रहने के अलावा धार्मिक अल्पसंख्यकों की हत्याओं के आरोपी कुछ कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन भी अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जिससे इस रूढ़िवादी देश में कट्टरपंथ के और बढ़ने का खतरा दिखाई दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'आपको इस्लाम के लिए मतदान करना होगा' </strong>इन पार्टियों में आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने में आरोपी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक (एएटी), देश में इस्लामिक कानून लागू करने का वादा कर रही तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और देश में शिया और अन्य अल्पसंख्यक धर्मों के खिलाफ हिंसा भड़काने की आरोपी अहले सुन्नत वल जमात संगठन शामिल हैं. टीएलपी उम्मीदवार रिजवान अहमद ने इस्लामाबाद के बाहर एक चुनावी जनसभा में चिल्लाकर कहा, "आपको इस्लाम के लिए मतदान करना होगा."</p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने से पहले टीएलपी इतना जाना-पहचाना संगठन नहीं था. इन प्रदर्शनों के बाद बड़े अधिकारियों की शपथ बदलने के मुद्दे पर पाकिस्तान के न्यायमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था. संगठन ने शपथ में बदलाव को ईश निंदा बताया था. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, आठ महीनों के बाद टीएलपी उन दलों में शामिल है जिसके सबसे ज़्यादा उम्मीदवार (राष्ट्रीय संसद के लिए 178 तथा स्थानीय चुनाव क्षेत्रों के लिए 388) मैदान में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस्लाम को दोबारा शक्तिशाली करने का है वादा</strong> अहमद के अनुसार, "पार्टी इस्लाम को दोबारा शक्तिशाली करना चाहती है क्योंकि इस्लाम में हर समस्या का समाधान है." साल 2011 में पंजाब प्रांत के पूर्व गवर्नर सलमान तासीर की हत्या के जुर्म में चरमपंथी मुमताज कादरी को फांसी मिलने के बाद 2016 में टीएलपी की स्थापना हुई थी. शिया और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हिंसा फैलाने के आरोपों के बावजूद टीएलपी का नाम सरकार ने आतंकवादी संगठनों की सूची से वापस ले लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">इस्लामाबाद में एक और जनसभा में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) सदस्य सईद अहमद 2010 में बाढ़ और 2005 में भूकंप के दौरान अपनी पार्टी के कामों का प्रचार कर रहा था. अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा एमएमएल, अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक की छत्रछाया में आम चुनाव लड़ रहा है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक दल की मान्यता देने से इनकार कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">अमेरिका और भारत ने लश्कर को 2008 के मुंबई हमले सहित कई अन्य हमलों का आरोपी बताया है. मुंबई हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के मानवाधिकार संगठन, मुख्य राजनीतिक पार्टियां और मीडिया ने ऐसे संगठनों के राजनीति में उतरने से होने वाले खतरे के खिलाफ बार-बार चेतावनी दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज़रूरी सूचना</strong></p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2zMZ9hn" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe> </code>
from world-news https://ift.tt/2JFkGs8
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Thursday, 19 July 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
No comments:
Post a Comment