Indian news - Indian news paper

Breaking

Home Top Ad

Blog make by Xgamer

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 19 June 2018

Indian news

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज 48 साल के हो गए हैं. खास बात ये है कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष ये उनका पहला जन्मदिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राहुल को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर शुभकामनाएं देने पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहुल ने सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ के अंदर मुलाकात की. लेकिन बड़ी बात ये है कि अध्यक्ष बनने के बाद पहला जन्मदिन मना रहे राहुल ने इस पूरे इवेंट को 'लो-प्रोफाइल' रखा.</p> <p style="text-align: justify;">बर्थडे के दिन राहुल से मुलाकात करने वालों को कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. दोपहर तक राहुल गांधी या कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर नहीं की. सूत्रों के मुताबिक राहुल नहीं चाहते थे कि देश के मौजूदा माहौल में उनके जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें सामने आए.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/19162327/rahul-3.jpg"><img class="wp-image-891965 aligncenter" src="https://ift.tt/2JYHhkb" alt="" width="1032" height="693" /></a></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इन सब से कार्यकर्ताओं के उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ा. सुबह से दोपहर तक अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. कांग्रेस दफ्तर से सटे सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ में राहुल गांधी ने सबसे मुलकात कर शुभकामनाएं ली. कार्यकर्ता गुलदस्ते से लेकर लड्डू और केक लेकर पहुंचे. ज्यादातर को इस बात की खुशी थी कि जन्मदिन पर राहुल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सबकी एक ही मुराद थी कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने.</p> <p style="text-align: justify;">इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एबीपी न्यूज से कहा कि राहुल गांधी को लोग भारत के भविष्य और परिवर्तन के प्रतीक के रूप में देखते हैं. कांग्रेस को लंबे समय से कवर कर रहे जानकारों के मुताबिक ये बात अहम है कि अध्यक्ष बनने के बाद इस बार जन्मदिन पर राहुल ने कार्यकर्ताओं से मिल कर शुभकामनाएं ली हैं. जाहिर है कार्यकर्ताओं में जोश नजर आ रहा था. जानकारों के मुताबिक ऐसा पहले नहीं होता आया है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/19162351/rahul-2.jpg"><img class="wp-image-891967 aligncenter" src="https://ift.tt/2K5bdyc" alt="" width="1023" height="744" /></a></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि अध्यक्ष बनने के बाद से राहुल नियमित रूप से कांग्रेस दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हैं. कार्यकर्ताओं ने उत्साह में दावा किया है कि राहुल गांधी अपना अगला जन्मदिन प्रधानमंत्री आवास में मनाएंगे.</p>

from india-news https://ift.tt/2K0DKSx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages